
23 अगस्त से Jhabua के Petlawad से शुरू होगें संभागीय स्वास्थ्य शिविर , 30 नवंबर तक 29 जगहों पर नि:शुल्क जांच और उपचार
– राजेश जयंत
Jhabua इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में इस बार के संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों की व्यापक तैयारियों और पिछले वर्ष के अनुभवों की समीक्षा की गई। 23 अगस्त से झाबुआ जिले के पेटलावद से शुरू होकर 30 नवंबर तक इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, खण्डवा और खरगोन के विभिन्न दूरस्थ अंचलों में कुल 29 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस. रणदा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. शॉजी जोसफ, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. पूर्णिमा गडरिया, कीट विज्ञानी डॉ. सी.एस. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जो इन मेगा स्वास्थ्य शिविर में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
*बेहतर जांच और रोग की पहचान के साथ उपचार की सुविधा*
स्वास्थ्य शिविरों में सोनोग्राफी, मेमोग्राफी, ईसीजी जैसी आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि मरीजों को बेहतर जांच और रोग पहचान की सुविधा मिल सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बीमार लोगों की पहचान कर उनकी सूची बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अग्रेषित की जाएगी।

ये स्वास्थ्य शिविर उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि की व्यापक जांच करेंगे। जांच के बाद चिन्हित मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी होगी। इस योजना में सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ निजी अस्पतालों, होम्योपैथी एवं आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सकों की भी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:
– 23 अगस्त: पेटलावद (झाबुआ)
– 24 अगस्त: भगवानपुरा (खरगोन)
– 30 अगस्त: खालवा (खंडवा)
– 31 अगस्त: तिरला (धार)
– 6 सितम्बर: निवाली (बड़वानी)
– 7 सितम्बर: टांडा (धार)
– 13 सितम्बर: थांदला (झाबुआ)
– 14 सितम्बर: छैगांवमाखन (खंडवा)
– 20 सितम्बर: भीकनगांव (खरगोन)
– 21 सितम्बर: उमरबन (धार)
– 27 सितम्बर: मोहनखेड़ा (धार)
– 28 सितम्बर: क्षिप्रा (इंदौर)
– 4 अक्टूबर: पाटी (बड़वानी)
– 5 अक्टूबर: सेगांव (खरगोन)
– 11 अक्टूबर: मेघनगर (झाबुआ)
– 12 अक्टूबर: पानसेमल (बड़वानी)
– 18 अक्टूबर: खकनार (बुरहानपुर)
– 25 अक्टूबर: मंडव (धार)
– 26 अक्टूबर: चंद्रावतीगंज (इंदौर)
– 1 नवम्बर: निसरपुर (धार)
– 2 नवम्बर: नेपानगर (बुरहानपुर)
– 8 नवम्बर: झिरन्या हेलापाड़ावा (खरगोन) एवं राऊ (इंदौर)
– 9 नवम्बर: भाबरा (अलीराजपुर)
– 16 नवम्बर: इच्छापुर (बुरहानपुर)
– 22 नवम्बर: हरसोला (इंदौर)
– 23 नवम्बर: सोण्डवा (अलीराजपुर)
– 29 नवम्बर: खुडैल (इंदौर)
– 30 नवम्बर: गंधवानी (धार)
Commissioner दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ये स्वास्थ्य शिविर सिर्फ जांच तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि चिन्हित मरीजों के लिए इलाज, परामर्श और स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। लॉकडाउन के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए यह मेगा अभियान बेहद प्रभावशाली साबित होगा।





