25 फरवरी को होगा आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय मिलन समारोह!
Ratlam : आंचलिक पत्रकार संघ रतलाम जिले की ब्लॉक इकाई बड़ावदा के तत्वाधान में संभागीय पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिंतामणि मालवीय विधायक आलोट, विशेष अतिथि राजेंद्र पांडे विधायक जावरा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक प्रदेश करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि भास्कर लाक्षाकार कलेक्टर, राहुल कुमार लोढ़ा एसपी, शक्तिसिंह चौहान एसडीओपी जावरा, शंभुलाल चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत, हेमराज हाडा सांसद प्रतिनिधि जनपद पंचायत, मोती सिंह शेखावत समाजसेवी नागदा, महेंद्र सिंह दादु मंडल अध्यक्ष भाजपा बड़ावदा, सौरभ हिंगड़ अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मंडल बड़ावदा, अभय सुराणा संभागीय अध्यक्ष, रसीद खान पठान उपाध्यक्ष नगर परिषद बड़ावदा के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा हैं।
आयोजन को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जोशी, उपाध्यक्ष राजकुमार चावड़ा, सचिव प्रवीण व्यास, कोषाध्यक्ष राजेश काकानी, सह सचिव दिनेश पौराणिक, मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रदीप बाफना, रविराज कुमावत, शिरीष सकलेचा, रजत सांड आदि ने सभी पत्रकार बंधुओं से 25 फरवरी को संभागीय पत्रकार मिलन समारोह में भाग लेने कि अपील की हैं।