Divorce Between Hardik & Natasha : 4 साल के रिश्ते के बाद हार्दिक पंड्या और नताशा में तलाक! 

क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया!

308

Divorce Between Hardik & Natasha : 4 साल के रिश्ते के बाद हार्दिक पंड्या और नताशा में तलाक! 

New Delhi : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक से अलग होने की घोषणा कर दी। हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। हार्दिक और नताशा ने एक साझा बयान में कहा ‘चार साल साथ बिताने के बाद, हार्दिक और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ दे दिया, और हमें लगता है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा है। साथ में बिताए खुशनुमा पलों, आपसी सम्मान और साथी के रूप में एक-दूसरे के साथ बढ़ने के कारण यह फैसला हमारे लिए बहुत मुश्किल रहा है।’
इस बयान में बेटे अगस्त्य को लेकर भी उन्होंने लिखा ‘हम अगस्त्य आशीर्वादित हैं, जो हम दोनों के जीवन का केंद्र रहेगा और हम उसे हर तरह की खुशी देने के लिए मिलकर उसकी परवरिश करेंगे। हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इस कठिन और संवेदनशील समय में हमें निजता देने के लिए आप हमारा समर्थन और समझदारी दिखाएं।’

Janhvi Kapoor: क्या शिखर पहाड़िया से शादी करने वाली है जाह्नवी कपूर?

दो बार की थी दोनों ने शादी
हार्दिक और नताशा ने दो बार शादी की थी। पहले पहले 2020 में लॉकडाउन के बीच ही दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की। फिर इसके बाद पिछले साल फरवरी में भी हार्दिक और नताशा ने दोबारा शादी की। इस बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उदयपुर में रॉयल अंदाज में इस कपल ने अपनी दूसरी शादी की थी। 2020 के न्यू ईयर के मौके पर हार्दिक ने नताशा के इंगेजमेंट का ऐलान किया था।

IMG 20240718 WA0086

दोनों में IPL के दौरान तलाक की खबर आई 
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) के दौरान जब हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे उसी दौरान सोशल मीडिया पर उनके और नताशा को लेकर अलगाव की खबर आई थी। दोनों किसी भी पब्लिक इवेंट में भी एक साथ नहीं दिखे थे। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसकी वजह उनके अलग होने की खबर पुख्ता होती चली गई। ऐसे में अब एक संयुक्त बयान के साथ उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी।