गंभीर बिमारी से ग्रस्त दिव्यांग को मिला रोजगार,रतलाम में हुआ नवाचार

दिव्यांग को तीन माह के लिए शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए मिला रोजगार

368

गंभीर बिमारी से ग्रस्त दिव्यांग को मिला रोजगार,रतलाम में हुआ नवाचार

रतलाम: भाजपा के पितृ पुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सूत्र अन्त्योदय को चरितार्थ करते हुए शहर में निकली विकास यात्रा में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का नवाचार हुआ।

विकास यात्रा के दौरान शहर के समारोह स्थल थावरिया बाजार में विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में एक दिव्यांग को तीन माह के लिए शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए रोजगार प्रदान किया गया।

गम्भीर बिमारी का सामना कर रहें टीआईटी रोड निवासी भरत सिंह को कई दिनों से रोजगार की तलाश थी।थावरिया बाजार में विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी मिली,तो विधायक चेतन्य काश्यप के माध्यम से नगर निगम द्वारा आगामी तीन माह के लिए भरतसिंह को अपने वाहन द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य सौंपा गया। अब भरत अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार का यह काम करेगा। यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी उसे पूर्व में उसे विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा अपने फाउंडेशन के माध्यम से दी गई थी।