मंत्री और कलेक्टर में कुष्ठ रोगियों के साथ मनाई दीपावली

1444

मंत्री और कलेक्टर में कुष्ठ रोगियों के साथ मनाई दीपावली

बड़वानी – गरीब बच्चो के साथ पशुपालन मंत्री व कलेक्टर की दीपावली, पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने गरीब बच्चो के साथ मनाई दीपावली , मिठाई , कपड़े , फल और फुलझड़ी बच्चो को बाटे , बच्चो के साथ मंत्री कलेक्टर ने जलाई फुलझड़ी , आशाग्राम में कुष्ठ रोगी व उनके बच्चों सहित आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाई दीपावली , बच्चो और उनके परिजनों में दिखा खासा उत्साह और खुशी , कलेक्टर ने कहा उनके चेहरे की खुशी देखकर हमे मिलती है ज्यादा खुशी , हर व्यक्ति ने गरीब बस्तियों के बच्चो के बीच जाकर मनाना चाहिए दीपावली

बड़वानी – न दौलत से , न शौहरत से , न बंगले से , न गाड़ी से , मिलता है सुकून दिल को , गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने से जी हां ऐसी ही सोच रखने वाले है बड़वानी के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा है जो हर पल गरीबो को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के साथ साथ उनके साथ कुछ सुकून भरे लम्हे बिताने में विश्वास रखते हैएम

बड़वानी कलेक्टर वर्मा गरीब बस्ती में दीपावली मनाने नन्हे मुन्ने बच्चो के बीच सपत्नीक पहुंच गए ।

आशाग्राम की चौपाल पर कलेक्टर के पहुंचते ही बच्चो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उस खुशी में चार चांद तब लग गए जब उन बच्चो के हाथ मे दीपावली मनाने के लिए हाथों में पहनने के नए कपड़े , रात में जलाने के लिए फुलझड़ी , खाने के लिए मिठाई और फल मिल गए फिर तो मानो बच्चो को आसमान में उड़ने के लिए पंख मिल गए हो। बस इतना ही नही जब मंत्री प्रेमसिंह पटेल व कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा सहित बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने खुद बच्चो के साथ फुलझड़ी जलाई तो आशाग्राम के लोगो के चहरे भी खिल उठे और उन्हें भी इस त्योहार में अपने किसी के साथ में त्यौहार मनाने की अनुभूति हुई।

यही नही कलेक्टर शिवराज ने बच्चो को चौपाल पर ज्ञानवर्धक कहानियां भी सुनाई। साथ ही दीपावली क्यो मनाई जाती और इसका क्या महत्व है यह भी बताया।

गांव के बच्चो ने भी कहा कि दीपावली पर मंत्री व कलेक्टर के आने पर उन्हें बहुत मजा आया और उन्ही के दिए हुए नए कपड़े ही पहनकर दीपावली मनाएंगे ग्रामीण ने कहा कि पहली मर्तबा कोई कलेक्टर इस तरह से हमारे बीच आकर दीपावली मनाई और बच्चो को दीपावली का महत्व समझाया और इस कार्यक्रम से आशाग्राम के सभी लोगो को बहुत खुशी हुई है ।