Diwali Gift : गेज परिवर्तन के बाद उज्जैन-फतेहाबाद रेल लाइन होगी शुरू, जानिए कितने KM घटेगी इंदौर उज्जैन की दूरी

752
General Rail Ticket
General Rail Ticket

इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Indore : उज्जैन-फतेहाबाद रेल यात्रियों के लिए जल्द शुरू हो जाएगा। दिवाली पर यात्रियों को के बड़ी सौगात मिल सकती है। साल 2014 में गेज परिवर्तन के लिए इस रूट को बंद किया गया था। इस रेल लाइन के चौड़ीकरण कार्य पर 220 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव लोकार्पण के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस रेल लाइन के शुरू होने से उज्जैन जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध हो जाएगा। इस लाइन के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, उनका समय भी बचेगा।

फतेहाबाद-उज्जैन रेलवे ट्रेक 23 किलोमीटर लम्बा है। ट्रेक चालू होने से इंदौर को काफी फायदा होगा। इस रेल लाइन के शुरू होने से इंदौर-उज्जैन के बीच की दूरी भी घटेगी। वर्तमान में इंदौर-उज्जैन की दूरी करीब 80 किलोमीटर है, जो घटकर 63 किलोमीटर रह जाएगी। अभी देवास होकर जाती है। नई ट्रेन चलने के रास्ते भी खुलेंगे।

इस रेल लाइन का काम 2018 में शुरू हुआ था। 2019 में इसे पूरा हो जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण लंबे समय काम बंद रहने से प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो पाया। मार्च 2921 में काम पूरा होने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त निरीक्षण हो चुका है और ट्रेक को चालू करने की औपचारिक अनुमति भी दी जा चुकी है।