Diwali With Orphans : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाई! 

कलेक्टर के साथ नेताओं ने भी बच्चों को मिठाई, पटाखे दिए!

653

Diwali With Orphans : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ दिवाली मनाई! 

Indore : कलेक्टर कार्यालय में मानवीय संवेदना की अनूठी मिसाल देखने को मिली। शासन-प्रशासन के प्रतिनिधियों ने मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उत्साह और उमंग के त्योहार दीपावली को कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के साथ मनाया। उन्हें कोरोना से खोए हुए माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।

कार्यक्रम में कोरोना से अनाथ हुए बच्चे तथा ‘मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना’ के बाल हितग्राही तथा उनके परिजन मौजूद थे। इन बच्चों से सभी अतिथियों ने आत्मीयता से रूबरू चर्चा की उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को स्कूली बैग, मिठाइयां, पटाखे, नमकीन तथा अन्य सामग्रियां वितरित की। बच्चे और उनके साथ आए परिजन अभिभूत थे।

IMG 20221024 WA0074

बच्चों को अपने माता-पिता की कमी महसूस नहीं हुई। अतिथियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि हर सुख-दुख में हम उनके साथ हैं। उन्हें किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे। उनकी सभी समस्याओं का हमेशा त्वरित और सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला तथा महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में एकत्र हुए बच्चों को दीपावली के उपहार वितरित किए। ऐसे बच्चे जो कार्यक्रम में नहीं आ पाए उन्हें घर जाकर उपहार दिए जाएंगे। इस मौके पर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया भी उपस्थित थे।