DJ Banned : अनंत चतुर्थी की झांकी में डीजे प्रतिबंधित, 3 मिनिट से ज्यादा अखाड़े भी नहीं रुकेंगे!

पुलिस कमिश्नर ने झांकी के आयोजकों को निर्देश दिए!

175

DJ Banned : अनंत चतुर्थी की झांकी में डीजे प्रतिबंधित, 3 मिनिट से ज्यादा अखाड़े भी नहीं रुकेंगे!

Indore : झांकी के चल समारोह में डीजे के उपयोग पर प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा होने पर डीजे जब्ती के साथ उसके मालिक पर केस दर्ज करेंगे। कलाकार मंच के सामने केवल तीन मिनट ही करतब दिखा सकेंगे। यह निर्देश पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने अखाड़ों के खलीफाओं, उस्तादों, आयोजकों को बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन है कि डीजे का उपयोग नहीं किया जाए। कोर्ट के आदेश पर झांकी और चल समारोह में डीजे नहीं बजाए जाएं। डीजे वालों को भी इस संबंध में आयोजक सचेत कर दें। कोई भी कलाकार घातक हथियार लेकर नहीं चलेगा। प्रतीकात्मक तलवार, भाला रखा जा सकता है। कलाकारों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

ज्यादा देर नहीं रूकेंगी झांकी

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चल समारोह के दूसरे दिन 18 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्र्मुु का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस की जरूरत रहेगी। चल समारोह जल्द निपट सकेगा, तभी पुलिस कार्यक्रम में सहयोग कर सकेगी। इसीलिए अखाड़े के कलाकारों को 3 मिनट रुकने की अनुमति दी है। पुलिस और प्रशासन का प्रयास रहेगा कि चल समारोह रात दो बजे के आसपास निकल जाए।