DK Shivakumar Networth: कांग्रेस की वापसी के वाहक बने डीके शिवकुमार, उनके पास कितनी है संपत्ति?
कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट पर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी ने राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक को और जेडीएस ने बी नागराजू को डीके शिवकुमार के खिलाफ मैदान में उतारा था. शिवकुमार लंबे समय से कांग्रेस के लिए तारणहार साबित हुए हैं और दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के पीछे इनका बड़ा हाथ होने जा रहा है.वहीं, कनकपुरा सीट पर डीके शिवकुमार के जीत हासिल करने के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं गर्म हो गई हैं. शिवकुमार के समर्थकों का मानना है कि क्षेत्र में वोटों का कांग्रेस पार्टी में शिफ्ट करने में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई है जिस कारण उन्हें सीएम बनना ही चाहिए.
क्या अगले सीएम होंगे डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार को कर्नाटक का अगला सीएम बनाने की मांग उनके समर्थकों ने शुरू कर दी है और अब कांग्रेस आलाकमान के ऊपर निर्भर करता है कि वो शिवकुमार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाती है या उन्हें किंगमेकर की भूमिका में रखती है या किसी और अहम भूमिका के लिए चुनती है.
कांग्रेस के लिए कई बार तारणहार बने डीके शिवकुमार की कुल नेटवर्थ
डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति, कैश, जमीनें, सोना, कारें और अन्य ऐसेट्स की बात करें तो ये कुल मिलाकर अरबों में बैठ रहे हैं. इलेक्शन कमीशन को दिए गए अपने चुनावी हलफनामे में डी के शिवकुमार ने घोषणा की है कि उनके पास कई बैंक अकाउंट, लैंड और बॉन्ड्स, गोल्ड आदि हैं.
डीके शिवकुमार की संपत्ति से जुड़ी बड़ी बातें
डीके शिवकुमार की नेटवर्थ में पिछले 5 सालों में 68 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये आंकड़ा उनके आधिकारिक चुनावी एफेडेविट से निकलकर आया है. शिवकुमार के कुल ऐसेट्स और उनके परिवार की कुल संपत्ति को देखा जाए तो साल 2023 में ये 1414 करोड़ रुपये है. साल 2018 में दी गई जानकारी के मुताबिक शिवकुमार के पास 840 करोड़ रुपये की संपत्ति थी और ये 2013 के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ी थी.
जानें डीके शिवकुमार की संपत्ति का लेखा जोखा
इलेक्शन कमीशन को दिए गए एफिडेविट के अनुसार डीके शिवकुमार के पास 12 बैंक अकाउंट हैं जिनमें से कुछ उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से प्रबंधित किए जाते हैं. कुल ऐसेट्स 1414 करोड़ रुपये के हैं, साथ ही उनके लोन का अमाउंट 225 करोड़ रुपये का है.
कौन सी कार रखते हैं डी के शिवकुमार
डीके शिवकुमार के पास एक ही कार है जो की टोयोटा की है और इसकी कुल कीमत 8.3 लाख रुपये की है. उनके पास 970 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है और उनकी पत्नी ऊषा के पास 113.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके बेटे आकाश के पास 54.33 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस तरह डीके शिवकुमार के पास कुल 1214.93 करोड़ रुपये के ऐसेट्स हैं और उनकी पत्नी के पास 133 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है और बेटे के पास 66 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
Congress Celebrates Karnataka Victory In Ratlam : कर्नाटक में कांग्रेस की विजय पर रतलाम में जश्न