DM आशीष सिंह ने 5 आरोपियों को किया जिलाबदर

377
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

DM आशीष सिंह ने 5 आरोपियों को किया जिलाबदर

इन्दौर: इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने पाँच आरोपियों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किये है।

जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें पंकज चौकसे पिता रमेश चौकसे उम्र 36 वर्ष निवासी बागरी मोहल्ला हातोद, नरेन्द्र पिता बाबुलाल 24 वर्ष साल निवासी ग्राम झलारा थाना बेटमा, गौरव (उर्फ गोलू-उर्फ गोरा) पिता कमल धानुक 29 वर्ष निवासी जोशी मोहल्ला महू, राहुल पिता सोमेश्वर पाठक 33 वर्ष निवासी ग्राम पालिया थाना हातोद एवं सद्दाम पिता निसार खां 34 वर्ष निवासी मंगलेश्वर थाना देपालपुर शामिल है। इन्हें आगामी 06 माह की कालावधि के लिए इन्दौर जिला एवं उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश जारी किये गए है।