DM बाथम, SP लोढ़ा ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए किया निरीक्षण!

459

DM बाथम, SP लोढ़ा ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए किया निरीक्षण!

सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!

Ratlam : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय पहुंचे इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई भी साथ थे।

मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कलेक्टर बाथम ने गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल में कार्य करने वाले समस्त स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौजूद कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा को निर्देशित किया कि गर्ल्स हॉस्टल मैं संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 19.43.42

समस्त कार्यरत स्टाफ में केवल महिलाएं हो, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, मेस में कार्य करने वाले कर्मचारी सभी महिलाएं ही हो। हॉस्टल में सीसीटीवी की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा से संबंधित समस्त मोबाइल नंबर तथा दूरभाष नंबर जैसे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीएसपी, थाना प्रभारी आदि के नंबर चस्पा किए जाए।

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉलेज की बाउंड्रीवॉल का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि बंजली की साइड वाली बाउंड्री वॉल की ऊंचाई सुरक्षा की दृष्टि से कम है। इसकी ऊंचाई में वृद्धि की जाए। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए गेट पर द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। फीमेल वार्ड में सफाई तथा सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारियों की ही तैनाती के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 19.43.43 1

कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर से चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, इसके लिए नजदीकी पुलिस थाने का नंबर तथा चिकित्सकों के संबंध में सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधान आदि की जानकारी चस्पा की जाए, हिंसा निरोधक समिति का गठन किया जाए।

उन्होंने अस्पताल परिसर में भीड़ नियंत्रण तथा आउटसोर्स एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों के पुलिस वेरीफिकेशन के लिए निर्देशित किया। फीमेल वार्ड में महिला सुरक्षा कर्मी एवं महिला सफाई कर्मियों को नियोजित करने तथा आवश्यकता अनुसार सफाई तथा सुरक्षा कर्मियों की वृद्धि हेतु राज्य स्तर पर मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 19.43.44

जिला चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान अनावश्यक आवाजाही मार्गो को बंद करने, बाउंड्री वाल को व्यवस्थित करने के संबंध में निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर के सभी अधिकारी कर्मचारी अपना आभा आईडी आवश्यक रूप से लगाएं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर से जानकारी प्राप्त की।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 19.43.44 1

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि वितरण केंद्र का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जाना है। कलेक्टर ने इस संबंध में स्थान चिन्हित कर रेडक्रॉस के माध्यम से जन औषधि वितरण केंद्र की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री जन औषधि वितरण केंद्र पर आमजन को जेनेरिक आधारित दवाइयां न्यूनतम दर पर मिल सकेंगी। इस दौरान आरएमओ डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ रवि दिवेकर आदि उपस्थित थे।