DM लक्षकार ने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की धरपकड़ में तेजी लाने के दिए निर्देश

विभाग की अब तक की कार्यवाही पर किया असंतोष व्यक्त

512

DM लक्षकार ने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की धरपकड़ में तेजी लाने के दिए निर्देश

Ratlam : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार ने जिले के आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न करवाना है, विभाग अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ में तेजी लाए. बुधवार को नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव को कार्यवाहियों में अपेक्षित प्रगति के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर लक्षाकार ने जिला आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबकारी अमला सक्रियता से कार्य करे। अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन पर कडी नजर रखी जाए। संदिग्ध वाहनों को चेक किया जाए। कलेक्टर ने विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त किया।कलेक्टर ने अब तक की गई कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त की, यह पाया कि अनुपातिक रुप से कार्य नहीं किया जा सका है।