DM Non रिंकी साहू Suspended 

421
DM in Action

DM Non रिंकी साहू Suspended 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर के प्रस्ताव पर सागर कमिश्नर वीरेन्द्र रावत ने डीएम नान छतरपुर रिंकी साहू को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार खाद्यान्न की सप्लाई उठाव एवं विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं एवं कार्य में लापरवाही की शिकायतें कलेक्टर छतरपुर को काफी समय से मिल रही थीं कलेक्टर ने पिछली टीएल की बैठक में अपर कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि रिंकी साहू के खिलाफ निलंबित का प्रस्ताव बनाए और कमिश्रर को भेजें।

IMG 20230928 WA0103

IMG 20230928 WA0104

कलेक्टर के प्रस्ताव के बाद कमिश्रर ने रिंकी साहू को निलंबित कर दिया है। कमिश्रर ने रिंकी साहू का निलंबन के दौरान कलेक्टर जिला सागर में मुख्यालय रहेगा और इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।