DM, SP ने बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिलों की सीमाओं की चेकपोस्टों का किया निरीक्षण!

375

DM, SP ने बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिलों की सीमाओं की चेकपोस्टों का किया निरीक्षण!

 

Ratlam : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम तथा एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा निरंतर जिले की सीमाओं पर पहुंचकर चेकपोस्ट निरीक्षण किए जा रहें हैं। इस क्रम में सोमवार को कलेक्टर बाथम एवं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा जिले के सैलाना क्षेत्र के ग्राम सेरा, अमरगढ़, सज्जनपुरा, गडीकटारा, अल्काखेड़ा, बोरदा चेक पोस्ट पर पहुंचे जो पड़ोसी राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ जिले की सीमा से लगती हैं।इस अवसर पर अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई भी साथ रहें।

IMG 20240422 WA0064

कलेक्टर बाथम का चेकपोस्ट निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के प्रकाश में महत्वपूर्ण रहा। कलेक्टर ने तैनात एसएसटी दल की कार्रवाई का निरीक्षण किया, अवैध रूप से शराब की आवाजाही पर नियंत्रण के लिए निर्देशित किया। जिलाबदर व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए। 24 घंटे टीम सक्रिय रहें, अवैध रूप से धन के प्रवाह पर नियंत्रण के लिए वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा चेक पोस्ट पर संधारित किए जा रहें रजिस्टर चेक किए गए, उनमें की जा रहीं एंट्री की जानकारी ली।

IMG 20240422 WA0063

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने भी पुलिस बलों को कार्रवाई के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए, उन्होंने चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए।