
DM, SP Visits Road Route : कलेक्टर सुश्री सिंह, एसपी अमित कुमार ने पथ संचलन मार्ग का किया निरीक्षण!
Ratlam : नवागत कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने 5 अक्टूबर को होने वाले पथ संचलन के लिए शनिवार को शहर के सैलाना बस स्टैंड और मोचीपुरा क्षेत्र का भ्रमण किया। उनके साथ SP अमित कुमार, ADM डॉ शालिनी श्रीवास्तव, SDM सुश्री आर्ची हरित, निगम आयुक्त अनिल भाना, CSP सत्येन्द्र घनघोरिया, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण के दौरान साथ रहें एवं उन्होंने भी व्यवस्थाएं देखी!






