DM सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट आए बुजुर्ग को शासकीय वाहन से गांव पहुंचाया

कलेक्टर की संवेदनशीलता एक बार फिर आई सामने

796

DM सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट आए बुजुर्ग को शासकीय वाहन से गांव पहुंचाया

रतलाम:रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किसी आवेदन को लेकर आए, ग्राम पलसोड़ा के वृद्ध श्री खीमा आंजना को देर शाम हो जाने पर नायब तहसीलदार के वाहन में बिठाकर उनके घर तक पहुंचाया।

80 वर्षीय बुजुर्ग अपने भूमि संबंधी किसी कार्य से कलेक्ट्रेट आए थे,वापसी में देर हो गई। वह जब कलेक्ट्रेट आए थे तब बस से आए थे और जाने में वाहन नहीं होने पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा को निर्देशित किया कि वे अपने वाहन में स्वयं बुजुर्ग खीमाजी को उनके घर तक छोड़कर आएं।

IMG 20230114 WA0066

श्री शर्मा ने अपने वाहन में बुजुर्ग को बिठाकर उनके घर तक पहुंचाया।परिजनों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को उनकी संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।