DM सूर्यवंशी ने सिटी इंजीनियर को लगाई फटकार

_बोले मिस्टर मैं निगम से सेलरी नहीं लेता हूं,जो रोजाना यहां आकर खड़ा रहुंगा_

1349

DM सूर्यवंशी ने सिटी इंजीनियर को लगाई फटकार

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी शहर की बेपटरी हुई अव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए जुटे हुए हैं,वह रात को रात नहीं और दिन को दिन नहीं देखकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

ऐसे में उनके निर्देश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों की वे क्लास भी लेते हैं,और उन्हें बेबाक अंदाज से फटकारते हुए हिदायत भी देते हैं।

पिछले दिनों उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर लताड़ लगाई थी।

ऐसा ही मामला कल रात में देखने को मिला जहां शहर के गणेश देवरी चौराहे पर हाईमास्ट के पास एक बड़ा विज्ञापन लगा देख सिटी इंजीनियर से कहा यह बिल्कुल गलत हैं आप देखते क्यों नहीं।

डालू मोदी चौराहे तक जाकर कलेक्टर ने कमिश्नर से कहा सभी लोगों को अतिक्रमण हटाने का समय दीजिए।तब व्यापारी लोग खुद सहयोग करके हटा देंगे।इसके बाद पूरा अमला त्रिपोलिया गेट पहुंचा।

वहां गेट के पास सड़क के बीच में आ रहे बिजली के पोल नहीं हटने पर कलेक्टर ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई,इसके सामने गुमटी हटाकर नाला बनाने के पुराने निर्देश के बारे में पूछने पर सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल ने बताया टेंडर लगा दिया है,21 दिन बाद खुलेगा।

इस पर कलेक्टर भड़क गए और बोला जल्दी करने का बोला था तो 21 दिन का टेंडर लगा दिया। यह बिल्कुल गलत हैं।जायसवाल साहब मेरा दिमाग मत खराब करिए,मैं नगरपालिका से तनख्वाह नहीं लेता हूं कि रोज यहां आकर खड़ा रहूंगा।इसके बाद कलेक्टर और एसपी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

बता दें कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम नोलाई पुरा,माणकचौक, क्लॉथ मार्केट,घांस बाजार में सोमवार से प्रारंभ होगी,इसके पहले इन क्षेत्रों में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एसपी अभिषेक तिवारी और कमिश्नर हिमांशु भट्ट व निगम अमले के साथ पैदल निरीक्षण किया।

शुरुआत नोलाई पुरा से हुई,वहां न्यू क्लॉथ मार्केट में दुकानों के आगे के छज्जे 3 से 8 फीट आगे निकले देख कलेक्टर ने हटाने को कहा।