DM’s Missing from PM’s Meeting : मोदी की बैठक से गायब रहे पश्चिम बंगाल के डीएम

पहले भी ममता राज के कलेक्टरों ने PM बैठक की अनदेखी की

836

 

Kolkata : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न प्रशासनिक मामलों पर देशभर के जिला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की थी। लेकिन, इस बैठक में पश्चिम बंगाल का कोई कलेक्टर (DM) शामिल नहीं हुए। यह पहली बार नहीं है, ममता सरकार के निर्देश पर इस राज्य के DM प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। पहले भी ये कई बार हो चुका है।

पिछले साल 20 मई को भी ऐसी ही एक बैठक हुई थी। उसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जरूर शामिल हुईं थीं। लेकिन, बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि बैठक में सभी मुख्यमंत्री पुतले की तरह बैठे रहे। किसी को बोलने तक नहीं दिया गया, इससे वे अपमानित महसूस कर रही हैं। यही कारण है कि इस बार की बैठक में फिर पश्चिम बंगाल के DM शामिल नहीं हुए।

इस शनिवार को प्रमुख सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर देशभर के कलेक्टरों (Dm’s) के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र, राज्यों और स्थानीय प्रशासन की टीम वर्क आकांक्षी जिलों में अच्छे परिणाम दे रही है। उन्होंने देश को आगे ले जाने में बाधाओं को दूर करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘आकांक्षी जिलों’ की सराहना भी की।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में राज्य के DM और CM नजर नहीं आते। इस बीच राज्य सरकार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए झांकी भेजेगी। अगर किसी वजह से उसे शामिल नहीं किया जाता, तो राजनीति शुरू कर दी जाएगी। घोष ने कहा कि सिर्फ राजनीति स्वार्थ के लिए ममता बनर्जी PM की बैठकों की डीएम से अनदेखी करा रही हैं।