DM’s Order: अपराधिक गतिविधियों संलिप्त 6 आरोपी जिलाबदर

225

DM’s Order: अपराधिक गतिविधियों संलिप्त 6 आरोपी जिलाबदर

इंदौर: इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने अपराधिक गतिविधियों संलिप्त 6 आरोपियों को जिलाबदर किया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें बेटमा थाना क्षेत्र के मिथुन पिता अनार सिंह परमार निवासी खानपुर, सांवेर थाना क्षेत्र के शाकिर उर्फ जगीरा पिता अकरम खान निवासी वार्ड नं. 01 साई बेट्री के पास कुडाना रोड सांवेर, महू थाना क्षेत्र के संजू उर्फ संजय उर्फ तात्या पिता मन्नुलाल उर्फ मुन्नालाल बौरासी निवासी माइक्रो लाईन रेल्वे कालोनी पासीपुरा महू तथा खुडैल थाना क्षेत्र के धृष्टराज उर्फ डमरू पिता ब्रहमानन्द मालवीय निवासी ग्राम असरावद बुजुर्ग शामिल है।

इन्हें छ:-छ: माह के लिये जिलाबदर किया गया है। उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक प्रकरण दर्ज है।