Do keep water for the birds:: भीषण गर्मी में प्यास से मर रही थी गोरैया ,फिर क्या हुआ देखिये VIDEO ?

1239

Do keep water for the Birds: भीषण गर्मी में प्यास से मर रही थी गोरैया ,फिर क्या हुआ देखिये VIDEO ?

गर्मी के मौसम में जब छोटे छोटे जलाशय लगभग सूखे हो जाते है ,तब पक्षियों को पानी के लिए दूर दूर तक प्यासे उड़ना पड़ता है ,दाने के बगैर कुछ समय रह सकते है पर चोंच भर पानी के अभाव में वे मर सकते है ,इसीलिए गर्मियों में घरों के बाहर जीव-जंतुओं के लिए पानी रखने को पुन्य कहा गया है ,एक विडियो इन दिनों वायरल है जो पक्षी का पानी की कामे से क्या हाल होता है यह बता रहा है .

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी में इंसानों की हालत तो खराब हो ही जाती है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पशु पक्षियों को होती है। उन्हें खाने और पानी के लिए उन्हें भटकना पड़ता है। हालांकि कई बार पानी के अभाव में पशु पक्षियों की मौत भी हो जाती है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

प्यास से तड़प रही थी चिड़िया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया नीचे जमीन पर पड़ी तड़प रही है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह प्यास की वजह से तड़प रही है और मौत के मुंह में जा रही है। तभी एक शख्स ने उस चिड़िया को पानी पिलाकर नई जिंदगी दी।

 

शख्स ने बचाई चिड़िया की जान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने प्यास से तड़प रही चिड़िया के मुंह पर पानी डाला। पानी डालने के बाद चिड़िया को होश आया और उठकर बैठ गई। इसके बाद शख्स ने बोतल से उस चिड़िया को पानी पिलाया। इससे चिड़िया की जान बच गई। इसके चिड़िया उस शख्स के हाथ पर बैठ गई।

यूजर्स ने की तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 260.2K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने शख्स की तारीफ करते हुए लिखा कि बहुत अच्छा काम किया।