क्या आपके पास 500 का नोट है ? 500 रुपये के नोट को लेकर ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल

589

RBI) के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2021-22 में जाली नोटों की संख्या में बीते साल 2020-21 के मुकाबले 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. 2021-22 में 500 रुपये के 101.9 फीसदी ज्यादा जाली नोट मिले हैं. वहीं 2,000 के रुपये जाली नोटों (Counterfeit Notes) की संख्या में 54.16 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. पर 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि आपने पास 500 रुपये के ऐसे नोट हैं तो सतर्क हो जाएं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये दो नोटों में फर्क को बताया जा रहा है. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पासएक खबर सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है कि 500 का नोट  लेते वक्त  सावधान रहिये ,इसा नोट मत लीजिये वह  नकली हो सकता है .जाली नोटों (Counterfeit Notes) का जाल अभी भी चला रहा है 500 रुपये को लेकर इन दिनों एक खबर चर्चा में है जो नकली नोट के लिए सावधान करने के नाम पर चल रही है .एनसीआरबी (National Crime Records Bureau) के मुताबिक 2021 में कुल 20.39 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किया गया था. तो आरबीआई (RBI) के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2021-22 में जाली नोटों की संख्या में बीते साल 2020-21 के

20.39 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किया गया था. तो आरबीआई ( न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. जाहिर है ऐसे वायरल पोस्ट के चलते लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा होती हैं. लेकिन इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पत्र सूचना विभाग यानि पीआईबी ने फैक्टचेक किया है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.

 

 

फेक है वीडियो
लेकिन पीआईबी ने अपने फैक्टचेक में वायरल वीडियो को फेक करार दिया है. उसने अपने फेक्टचेक में कहा कि दोनों ही नोट वैध है. आरबीआई का भी कहना है कि दोनों ही 500 रुपये के नोट मान्य हैं. आपको बता दें 2016 में 500 और 1000 रुपये पुराने नोट पर जब नोटबंदी के बाद वापस ले लिया गया जब 2,000 रुपये और 500 रुपये नए नोट जारी किए गए थे. जब सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का बड़ा मकसद फेक करेंसी को खत्म करना है.