Doctor Destroyed Medicines : डॉक्टर ने दवाइयां नष्ट कराई, मामले की शिकायत की जांच करने टीम पहुंची!
Ratlam : शहर के जिला आयुष चिकित्सालय के जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान पर तालाब में दवाइयां फिंकवाने का आरोप लगा है।यह आरोप विभाग के ही अस्थाई भृत्य (PTI) ईश्वरलाल पिता स्व. दलपत परमार ने लगाया और आयुष विभाग को इस संबंध में शिकायत की।इस शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर विभाग की टीम आज रतलाम पहुंची और टीम ने डॉ बलराज सिंह चौहान और पीटीएस ईश्वरलाल के बयान एसडीएम संजीव केशव पांडे की उपस्थिति में लिए।यह जांच संभागीय आयुष अधिकारी (उज्जैन) द्वारा की गई।
शहर के त्रिपोलिया गेट स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में पीटीएस के पद पर कार्यरत ईश्वरलाल परमार ने डॉ बलराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया था कि डॉ बलराज सिंह चौहान ने होम्योपैथिक रोगियों के उपचार में आने वाली दवाइयां को चिकित्सालय के सामने स्थित अमृत सागर तालाब में मुझे फेंकने के निर्देश दिए थे। इसके लिए मुझे 500 सौ रुपए देने का लालच भी दिया था।
उन्होंने मुझे बहुउपयोगी और बहुमूल्य दवाइयां तालाब में फिंकवाने के निर्देश दिए।दवाइयां तालाब में फेंकने के बाद भी मुझे रुपए नहीं दिए गए।बाद में उन्होंने मुझे और दवाईयां दी और मुझे फेंकने के निर्देश दिए।जब मैंने इंकार कर दिया, तो मुझे नौकरी से निकाल दिया गया।मैंने खुद के द्वारा फेंकी गई दवाइयों का वीडियो भी बनाया था,जो मैं आपको दे रहा हूं।
उज्जैन से रतलाम पहुंची आयुष विभाग की टीम ने डॉ बलराज सिंह चौहान और ईश्वर लाल परमार के बयान दर्ज किए हैं। लेकिन,इस मामले में जब डॉ बलराज सिंह चौहान से उनका पक्ष जानने के लिए फोन लगाया गया,तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम संजीव केशव पांडे ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी,उसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जांच करने टीम रतलाम पहुंची हैं।