

Doctor Suspended: लापरवाही बरतने पर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ पाटीदार को निलंबित किया गया
उज्जैन। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने उज्जैन जिले के खाचरोद के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ भूपेंद्रसिंह पाटीदार को श्री नंदराज गोधाम गौशाला लकोडिया के नोडल अधिकारी के तौर पर पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन की अवधि के दौरान डॉ पाटीदार का मुख्यालय जिला कार्यालय उपसंचालक पशुपालन रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें पात्रता अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।