Doctor Who Misbehaved Suspended : नौकरी को जूते की नोक पर रखने वाला डॉक्टर नौकरी से सस्पेंड!

निलंबन अवधि में उन्हें अलीराजपुर अटैच किया गया!

552
DM in Action

Doctor Who Misbehaved Suspended : नौकरी को जूते की नोक पर रखने वाला डॉक्टर नौकरी से सस्पेंड!

 

Burhanpur : कुछ दिन पहले एमएलसी कराने आए एक आरक्षक के साथ बदतमीजी करने वाले और टीआई को थर्ड क्लास कहने वाले डॉ रघुवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया। बुरहानपुर से हटाकर अलीराजपुर अटैच किया गया। शुक्रवार देर शाम इस आशय का आदेश सीएमएचओ कार्यालय को मिला। सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की।

IMG 20240420 WA0005

सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार को आदेश डॉ रघुवीर सिंह को दिया जाएगा। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अलीराजपुर निर्धारित किया गया है। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ रघुवीर सिंह ने इनमें से एक की एमएलसी कर दी। लेकिन, दूसरे की करने से इनकार कर दिया था। साथ ही टीआई के लिए अपशब्द कहने के साथ ही यहां तक कह दिया था कि वे नौकरी को जूते की नोक पर रखते हैं। वे नौकरी शौक के लिए करते हैं। उनके इस संवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

दूसरे दिन ही सीएमएचओ ने उन्हें जिला अस्पताल से हटाकर गुलई स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर दिया था। अब विभाग ने उन्हें निलंबित कर अलीराजपुर जिले में भेज दिया है।