डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

1025

डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली

भोपाल: मध्यप्रदेश में चिकित्सा महासंघ के बैनर पर चल रही डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के मुख्य संयोजक डॉ राकेश मालवीय और अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षर से मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के परिप्रेक्ष में चिकित्सा महासंघ तत्काल प्रभाव से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेता है। महासंघ द्वारा पत्र में प्रदेश के सभी चिकित्सक को शीघ्र ही कार्य पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि प्रदेश के 15000 चिकित्सक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे और आज दिन भर मध्यप्रदेश के चिकित्सालय में कामकाज बाधित हुआ था और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी संभव प्रयास किए थे लेकिन फिर भी दिक्कतें आ रही थी। इसी बीच हाई कोर्ट द्वारा आदेश पारित होने से अब चिकित्सक कार्य पर लौटने लगे हैं।