महाशिव पुराण कथा में निस्वार्थ भाव से चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों, पेरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस चालकों का हुआ सम्मान

1855

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम. रतलाम में आयोजित महाशिव पुराण कथा आयोजन ने इतिहास रच दिया अद्वितीय रहीं इस कथा में निस्वार्थ सेवा करने वालों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मामले में कथा के यजमान कल्याणी रवीन्द्र पाटीदार के प्रयासों से शिव महापुराण कथा में चिकित्सा सेवा एवं एंबुलेंस सेवा देने वाले सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस संचालकों का काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा बिल्वपत्र,रुद्राक्ष एवं हार पहनाकर उनके द्वारा कथा आयोजन के संपूर्ण समय पर अधिक से अधिक मरीजों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए उनका उपचार करने हेतु सम्मानित किया गया।

चिकित्सा विभाग प्रभारी गोविन्द काकानी ने बताया शिव पुराण महा कथा में कथा के दौरान उल्टी, दस्त, बुखार, बदन दर्द, कमजोरी, चक्कर, बेहोशी, सर्दी, खांसी, लू लगना, एलर्जी, ब्लडप्रेशर, शुगर, ड्रिप चढ़ाना, एक्सीडेंट मैं निशुल्क दवाइयां एवं आवश्यक तत्काल उपचार देकर उन्हें जिला चिकित्सालय एंबुलेंस से पहुंचाना, एक्स-रे भी निशुल्क गीता देवी अस्पताल में कर करवा कर मरीजों को त्वरित सेवाऐं प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2022 04 30 at 9.11.57 PM

सप्त दिवसीय शिव पुराण महाकथा में सातों दिन सेवा देने वाले डॉ राजेश शर्मा सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, श्रद्धा हॉस्पिटल से डॉ स्मिता शर्मा, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे, गीता देवी अस्पताल संचालक डॉक्टर लेखराज पाटीदार के निर्देशन में पंडित शिव शक्तिलाल शर्मा मेडिकल कॉलेज एवं श्रद्धा हॉस्पिटल काटजू नगर रतलाम से डॉ प्रमोद सिंह बघेल, अमन दीक्षित, डॉक्टर आरांशा थॉमस, डॉ बरखा, डॉ महेंद्र सोनी, ड्रेसिंग स्पेशलिस्ट मनोहर लाल गुप्ता, जिला चिकित्सालय से लोकेश वैष्णव,कैलाश वैष्णव, सुश्री चंदा कटारिया, श्रीमती गुलफंसा बी, अलीशा, राजेंद्र चौहान, गीता देवी अस्पताल से डॉक्टर महेश पाटीदार, राधेश्याम धाकड़, डॉक्टर अर्जुन पाटीदार, किशोर कुमावत, राम गोपाल पाटीदार, आयुष ग्राम सेजावता बाईपास बंजली से डॉक्टर टीम प्रणव तिवारी, ललित कुमार, ओमप्रकाश रावल, कुशल चौधरी, चेतन जाट, अश्विन सोनी, श्याम परमार, टीना चौहान, भाविका, ऐश्वर्या राठौर, नम्रता धनगर, कंचन पटेल, आरती सिसोदिया, सोनाली राणा, श्रुति पाल आदि डॉक्टरों की तत्काल मदद एवं 6 एंबुलेंस व बड़ी बस से सभी मरीजों का इलाज संभव हो पाया।

सम्मान कार्यक्रम प्रमुख मनीष पाटीदार,राधेश्याम धाकड़, दशरथ पाटीदार एवं उनकी टीम की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।