Doda Chura caught : पुलिस ने लावारिस खड़ी कार में 60 किलो से अधिक डोडा चूरा पकड़ा!

1134

Doda Chura caught : पुलिस ने लावारिस खड़ी कार में 60 किलो से अधिक डोडा चूरा पकड़ा!

 

Ratlam : जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रे कलर की स्विफ्ट कार क्रमांक GJ 27 TD 7444 मामटखेड़ा से मुंडली की और जाने वाले कच्चे रास्ते पर लावारिस हालत में खड़ी हैं। इस कार में अवैध रूप से डोडा चुरा के कट्टे भरे हुए हैं। और कार लावारिस हालत में खड़ी हैं जिसके आस-पास कोई व्यक्ति नही हैं।

IMG 20241128 WA0074

सूचना थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम ने टीम रवाना कर मुखबिर के बताएं स्थान पर गहरे गड्ढें में स्विफ्ट कार क्रमांक GJ 27 TD 7444 खड़ी मिलने पर जिसकी तलाशी ली गई तो कार में 60 किलो 600 ग्राम डोडा चुरा भरा हुआ मिला जिसकी किमत 1 लाख 20 हजार रुपए हैं। पुलिस ने जिसे मौके पर जप्त कर औद्योगिक क्षेत्र थाना पर अपराध क्रमांक 711/27.11.24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डोडा चूरा जप्त करने में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, जसराज चन्देल, संजय आंजना, हर्षवर्धन सिंह, विष्णु चंद्रावत, मनोहर गायरी, विनोद माली, दीपराज सिंह, हरदीप, कौशल्या धनगर, शादाब बैग, चेतन राठोर, योगेश, शक्ति सिंह की भूमिका रहीं।