Doda Chura Seized: डोडा चूरा की तस्करी करते आरोपी पकड़ाया, 51 किलो डोडा चूरा सहित इंडिगो कार जप्त!

649

Doda Chura Seized: डोडा चूरा की तस्करी करते आरोपी पकड़ाया, 51 किलो डोडा चूरा सहित इंडिगो कार जप्त!

Ratlam : एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।

इस हेतु थाना आलोट के थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान के नतृत्व में टीम गठित करते हुए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मुंज के कच्चे वाले रास्ते स्थित रेलवे पटरी के पास से आरोपी भमरसिंह 30 पिता गिरधारी डामोर निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला (धार) को इंडिगो कार क्रमांक MP 43 MG 7777 की तलाशी ली गई तो आरोपी की कार से 3 प्लास्टिक के कट्टों में 51 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा जिसकी कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए है जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2024 10 26 at 16.23.16

आलोट पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध क्रमांक 615/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साथ ही आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड प्राप्त कर डोडा चूरा खरीदने बेचने व अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान, राजेश चौधरी, अभिनंदन, अंकित काला की मुख्य भूमिका तथा कमलेश भंडारी, कमल सिंह, थॉमस भाभर, शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा।