Doda Chura Smugglers Fired Bullets : डोडा चूरा तस्करों ने सीबीएन टीम पर चलाई गोली, हो गए फरार!  

ग्रामीणों ने सीबीएन के दल को कंजर समझकर किया पथराव, कोई घायल नहीं!

425

Doda Chura Smugglers Fired Bullets : डोडा चूरा तस्करों ने सीबीएन टीम पर चलाई गोली, हो गए फरार!  

Ratlam : जिले के जावरा अनुभाग के ग्राम रोला के पास रविवार को नीमच नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम डोडा चूरा तस्करों के वाहनों का पीछा कर रही थी। रात करीब 9 बजे तस्करों के लिए भागते हुए आगे का रास्ता बंद हो गया तो वह अपने वाहन से उतरकर नारकोटिक्स दल पर गोली चलाकर फरार हो गए।

नारकोटिक्स दल के किसी भी सदस्य को कुछ भी नहीं हुआ, लेकिन उनके वाहन के कांच चकनाचूर हो गए। सूचना पर रिंगनोद पुलिस व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हैं।

 

बता दें कि ग्राम रोला के पास एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा था, उसी में अंधेरे की वजह से भाग रहे इन डोडा चूरा तस्करों की गाड़ी फंस गई थी ग्रामीण जब सहायता करने की भावना से जब गाड़ी को निकालने जाने लगे तो तस्करों ने ग्रामीणों और सीबीएन टीम के अधिकारियों पर हवाई फायर किया और मौके से भाग निकले। इसी बीच ग्रामीणों को लगा कि यह हथियार लेकर कंजर गांव में घुसे हैं तो ग्रामीणों ने सीबीएन टीम के वाहन पर भी पथराव किया जिससे सीबीएन का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर रिंगनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और टीम ने डोडा चूरा से भरी हुई गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मंदसौर व जावरा की सीबीएन टीम मौके पर पहुंच गई थी!