Dog Bite: मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी

अधिकारियों को किया तलब, कहा- इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं

783

 

भोपाल: भोपाल में कुछ दिनों पहले मासूम बच्ची पर कुत्तों के हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने भोपाल के कलेक्टर, नगर निगम अधिकारियों को तलब किया है। उन्होंने इस घटना को लेकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त योग्य नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा कि जो करना है, करें, लेकिन कुत्तों का आतंक नहीं होना चाहिए।

याद रहे कि इस घटना में एक बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है।

भोपाल में हुई इस घटना ने कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना पड़ा और अधिकारियों को तलब करना पड़ा।
यह घटना बता रही है कि नगर निगम का अमला सोया हुआ था। मोहल्ले के लोगों ने इस बारे में शिकायत भी की थी। आवारा कुत्तों की वजह से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।