Dog Bite Problem : हर महीने इंदौर में कुत्तों के काटने के 4 हजार मामले,हाईकोर्ट ने लगाई निगम आयुक्त को जमकर फटकार

501

Dog Bite Problem : हर महीने इंदौर में कुत्तों के काटने के 4 हजार मामले,हाईकोर्ट ने लगाई निगम आयुक्त को जमकर फटकार! 

 

Indore : शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों पर नियंत्रण न रख पाने और कुत्तों के काटने की समस्या का हल न निकाल पाने पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की खिंचाई की। हाई कोर्ट में इस आशय की याचिकाएं दायर की गई है। सोमवार को डॉग बाइट समस्या पर कोर्ट ने निगम आयुक्त शिवम वर्मा को फटकार भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि कार से उतर कर देखिए। काम कागज पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए। शहर में हर महीने शहर में कुत्तों के काटने के 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं। जबकि, नगर निगम सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा, इसके लिए कोई ठोस कार्य योजना उसके पास नहीं है।

शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर निगम आयुक्त शिवम वर्मा उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि कुत्तों की संख्या नियंत्रण के लिए निगम लगातार काम कर रहा है।

इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और टिप्पणी की कि कार से उतरिए, काम कागज पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए। ये याचिकाएं ऐसे खत्म नहीं होंगी। हम निगरानी कर रहे हैं। आम आदमी का सड़क से गुजरना मुश्किल है। इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होना चाहिए। कोर्ट ने सभी पक्षकारों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।

याचिकाओं में कहा गया है कि कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर माह 4 हजार से ज्यादा लोग इनके शिकार हो रहे हैं। सिर्फ एक शासकीय अस्पताल में एंटी रैबीज टीका लगाने की व्यवस्था है। कुत्तों के लिए शेल्टर होम नहीं हैं। अगर शेल्टर होम बनाकर किसी एनजीओ को जिम्मेदारी सौंप दी जाए तो शहर में कुत्तों की समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है। इन याचिकाओं में एक पूर्व पार्षद महेश गर्ग की है और दूसरी वंदना जैन की।

IMG 20240423 WA0030

नगर निगम कुत्ते नहीं पकड़ता, उन्हें वैक्सीन लगा रहा

नगर निगम के पास कुत्तों के पकड़ने का कोई अधिकार नहीं है। जब भी कोई नगर निगम के ऐप पर कुत्तों से संबंधित कोई शिकायत करता है, तो वह एनजीओ के जरिए कार्रवाई कर आवारा कुत्तों को वैक्सीनेशन का टीका लगा देते हैं। लेकिन, कुत्तों के पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इस वजह से कुत्तों के काटने की समस्या लगातार बढ़ रही है इससे उनके नियंत्रण पर भी कोई असर नहीं हो रहा।