स्कूटी के सामने आया डॉग, महिला प्रोफेसर की मौत, नहीं लगाया था हेलमेट
इंदौर : तेजाजी नगर क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुई सेज यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की सात दिन बाद मौत हो गई। बायपास से कॉलेज जाते समय उनकी स्कूटी के सामने डॉगी आ गया था, जिसमें उनकी गाड़ी फिसल गई थी।
सड़क हादसे में एक महिला प्रोफेसर की मौत हो गई। हादसा स्कूटी के सामने डॉग के आने की वजह से हुआ।हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं लगाया था जिसकी वजह से उसके सर में गंभीर चोट लग गई और इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही गाड़ी चला रहीं उसकी साथी महिला प्रोफेसर बच गई जिसने हेलमेट लगाया हुआ था।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 31 साल की सुप्रिया पति सिद्धार्थ निवासी करुणा सागर कनाड़िया को सड़क हादसे में घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सेज यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं। 5 तारीख को वह साथी प्रोफेसर प्रियंका राजपूत के साथ स्कूटी से कॉलेज जा रही थीं। स्कूटी प्रियंका चला रही थीं, जबकि सुप्रिया पीछे बैठी थीं, तभी तेजाजी नगर क्षेत्र में उनकी एक्टिवा के सामने एक डॉग आ गया और दोनों गिर गईं।
घटना में दोनों प्रोफेसर को चोंटें आई थीं, लेकिन वाहन चलाने वाली प्रियंका हेलमेट पहनी थीं, जिसके चलते उसका सिर सुरक्षित रहा, वहीं सुप्रिया हेलमेट नहीं पहनी थीं, उसे सिर में चोंटें आई थीं। दोनों को इलाज के लिए भंवरकुआं चौराहे के पास एप्पल अस्पताल ले जाया गया। प्रियंका को इलाज के दौरान छुट्टी मिल गई, लेकिन सुप्रिया को सिर में चोंटें आने के चलते इलाज जारी रहा। बाद में उसे एमवाय रैफर कर दिया और इलाज के दौरान सुप्रिया की मौत हो गई।