डॉग डेजी लापता… फिर खुला राज, CCTV में दिखा तेंदुआ

473

डॉग डेजी लापता… फिर खुला राज, CCTV में दिखा तेंदुआ

 

खरगोन : मप्र के खरगोन जिले के बड़वाह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित वाटर बॉटल प्लांट में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्टरी का डाबरमैन डॉग डेजी अचानक लापता हो गयी। शुरुआती तौर पर किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन अगले दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया।

IMG 20250917 WA0066

फुटेज में रात 9 से 9:15 बजे के बीच एक तेंदुआ प्लांट परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया। वह लोडिंग वाहन के आसपास शिकार की तलाश कर रहा था और इसी दौरान डेजी को भागते हुए देखा गया। करीब 17 घंटे की खोजबीन के बाद डेजी मंगलवार दोपहर काटकूट फाटे के रहवासी इलाके में घायल अवस्था में मिली। उसकी चोटों से साफ नहीं है कि हमला तेंदुए का था या सामान्य हादसा।

फैक्टरी संचालक अमन ठाकुर ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि अन्य दो छोटे डॉग्स को उस रात कमरे के भीतर रखा गया था, वरना वे भी शिकार बन सकते थे। उसने बताया कि यदि डेजी गायब नहीं हुई होती तो हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि फैक्ट्री में तेंदुआ आया था।

IMG 20250917 WA0068 scaled

जानकारी के अनुसार, फैक्टरी के पास का इलाका रिजर्व फॉरेस्ट से जुड़ा है, जहां तेंदुओं की अच्छी-खासी संख्या मौजूद है। यही वजह है कि आए दिन श्वान और मवेशियों पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि शिकार की तलाश में ही तेंदुआ प्लांट परिसर तक आ पहुंचा।

वन विभाग को सूचना दे दी गई है, फिलहाल इंसानों पर हमले की कोई खबर नहीं है। लेकिन इलाके में तेंदुए की बढ़ती दस्तक लोगों के लिए चिंता का सबब बन चुकी है।