इंसानों के विवाद में कुत्ते की गोली मारकर हत्या, चली गई फीमेल डॉग की जान

610

इंसानों के विवाद में कुत्ते की गोली मारकर हत्या, चली गई फीमेल डॉग की जान

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: गत रोज सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम दालौन में एक युवक ने विवाद के चलते एक फीमेल डॉग को गोली मार दी थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। जहां अब सिविल लाइन थाना में फीमेल डॉग का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद उसका शव, परिवार को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार बेहद दुखी है। परिवार के सदस्यों ने विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही है।

दालौन निवासी शिवम सिंह परमार ने बताया कि वह दतिया से जर्मन नस्ल की फीमेल डॉग लाया था, जो उसके परिवार के सदस्य की तरह थी। विगत रोज रात करीब 9 बजे जब वह घर के बाहर टहल रही थी तभी गांव के गोविंदी रजक ने शिवम सिंह से पूर्व में हुए विवाद की खुन्नस निकालने के लिए फीमेल डॉग को एयर गन से घायल कर दिया। शिवम ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर गोविंदी रजक के विरूद्ध शिकायत की जिस पर पुलिस ने 429 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में है।