
Domestic Violence: बहु चप्पलों से पीट रही थी असहाय सास को, देवर ने कर दी भाभी की धुलाई
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका खून खौल जाएगा. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आए इस शर्मनाक वीडियो में एक कलयुगी बहू अपनी बुजुर्ग सास को बीच सड़क चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. कहानी में टर्निग पॉइंट आता है जब देवर आता हैं फिर क्या हुआ देखिये वीडियो।
हरदोई : हरदोई जिले में देवर और भाभी के बीच मार-पिटाई का मामला सामने आया है. दोनों बीच सड़क पर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग सास को भी गुस्साई बहू पीटती हुई दिखाई दी.यूपी के हरदोई जिले में घरेलू विवाद के चलते देवर भाभी के बीच मारपीट और बीच बचाव करने पर बहू के बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है. एक गांव की रहने वाली महिला का उसके दिव्यांग देवर के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद देवर ने झाड़ू के पाइप से तो महिला ने जूते से देवर की पिटाई. इस दौरान बुजुर्ग सास ने बीच बचाव का प्रयास किया तो महिला ने सास को जूते और चप्पल से पीटा.
Gharkekalesh in Hardoi UP, a disabled man Thrashed his sister-in-law with a plastic pipe after she beat her elderly mother-in-law with slippers on the road.
https://t.co/w881Gr6pB8— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 16, 2025
हरपालपुर थाना क्षेत्र का मामला
मारपीट का यह मामला कोतवाली हरपालपुर के मिघोली गांव का है. यहां के रहने वाले हरिओम की पत्नी प्रियंका का उसके देवर शिवओम के साथ विवाद हो गया. प्रियंका ने अपने दिव्यांग देवर शिवओम की चप्पलों से पिटाई कर दी. जवाब में देवर शिवओम ने झाड़ू के पाइप से प्रियंका को पीटा. इस दौरान सास कुसुमा ने दोनों को लड़ने से मना किया. जिस पर आक्रोशित प्रियंका ने चप्पलों से सास कुसुमा की पिटाई कर दी.
देवर भाभी के बीच मारपीट और हंगामें का दौर चलता रहा. इस दौरान प्रियंका बीच-बीच में अपनी सास को चप्पल और जूते से पीटती रही. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. वायरल वीडियो में देवर भाभी झगड़ते नजर आए. वहीं बहू प्रियंका अपनी सास को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही है.
बताया जा रहा है कि ये घटना 13 जुलाई की है. घटना के अगले दिन प्रियंका कोतवाली हरपालपुर पहुंची और अपने देवर शिवओम,जेठ सुआलाल और सुवालाल के बेटों नन्हे और दुन्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. जेठ सुआलाल ने खुद को निर्दोष बताया है. सुवालाल का कहना है कि प्रियंका ने सास और देवर शिवओम के साथ मारपीट की जबकि उनका परिवार मौके पर मौजूद भी नहीं था.
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट
उनके परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर उन्हें और उनके बेटों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया. सुआलाल का आरोप है कि बीतीरात पुलिस उनके घर पहुंची. जहां उसके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज और अभद्रता की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.
मध्यप्रदेश के रायसेन में भाग रहे सांड ने महिलाओं को हवा में उछाला ,देखिये Video!




