Bhind News: दबंग पड़ोसी ने कमजोर पर की फायरिंग, एक की मौत, 4 घायल

1223
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

भिंड से परा निधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले के मेहगांव कस्बे में दो पड़ोसी परिवारों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसी परिवार के चार अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों में से 3 को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का उपचार मेंहगांव में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल शुक्रवार को मेहगांव के सदर बाजार में सुरेश गोस्वामी एवं बाबूजी सोनी का घर एक दूसरे के सामने स्थित है। सुरेश गोस्वामी अपने घर के बाहर ही बर्फ का ठेला लगते हैं जिससे उनके सामने रहने वाले बाबूजी सोनी के परिवार को ऐतराज था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बाबूजी सोनी के परिवार ने सुरेश गोस्वामी और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में सुरेश गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के ही 4 अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए।

बताया गया है कि हमलावरों ने गोली चलाने के साथ-साथ तेजाब भी फेंका था जिसकी चपेट में आकर 2 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बाबूजी सोनी का परिवार दबंग किस्म का है और वह अक्सर लोगों को अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।