Donald Trump:कोर्ट पहुंचते ही ट्रंप गिरफ्तार, पोर्न स्टार से जुड़े मामले में थोड़ी देर में सुनवाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार (4 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया. डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे. पूर्व राष्ट्रपति पर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दी थी. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए.
उनकी पेशी के मद्देनजर अदालत कक्ष में और बाहर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे. रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से रवाना होने से पहले ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर लिखा था कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय की ओर से मामले की जांच तब शुरू की गई थी जब ट्रंप राष्ट्रपति थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने आरोपों से किया है इनकार
मामला राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले, अक्टूबर 2016 के अंत में उनके तत्कालीन निजी वकील माइकल कोहेन की ओर से डेनियल्स को किए गए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान से संबंधित है. ये पैसा डेनियल्स को कथित तौर पर इसलिए दिया गया, ताकि वह एक दशक पहले ट्रंप के साथ रहे अपने कथित संबंधों के बारे में कोई खुलासा न करे. ट्रंप इस आरोप से इनकार करते रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा था. जिसमें उन्होंने दावा किया कि ये उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल है. उन्होंने इसमें कहा कि अमेरिका ‘मार्क्सवादी तीसरी दुनिया’ का देश बनता जा रहा है. ट्रंप ने लिखा कि आज, हम अमेरिका में न्याय की क्षति का शोक मना रहे हैं. आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है.
उन्होंने अपने ई-मेल में कहा कि मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं. जो हो रहा है उसे देखना दुखद है- मेरे लिए नहीं-बल्कि हमारे देश के लिए.
ये भी पढ़ें-