
Donated Blood with Friends on Birthday : सुमित मौड़ ने दोस्तों के साथ 26 यूनिट रक्तदान कर मनाया जन्मदिन!
Ratlam : समाजसेवी तथा रक्त मित्र सुमित मौड़ ने लगातार सातवें वर्ष अपने जन्मदिन को दोस्तों के साथ रक्तदान कर मनाया सभी दोस्तों ने मिलकर 26 यूनिट रक्तदान किया। मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि सुमित मोड़ ने पिछले वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मानव सेवा समिति पर मित्रों के साथ पहुंचकर रक्तदान कर मनाया था। अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल (रस्सी वाला) ने सुमित मोड मित्र मंडल को मानवसेवा समिति की और से रक्तदान शिविर लगातार आयोजित करने पर बधाई देते हुए इस पुनीत कार्य को सतत जारी रखने का आह्वान किया।
इन्होंने किया रक्तदान!
जन्मदिन पर रक्तदान करने वाले सुमित मौड़ के साथ नारायण राठौड़, दौलत सिंह राणावत, मनोज शर्मा, विशाल पाटीदार, भीमराज गुर्जर, लक्ष्मण डामोर, राजकुमार सिंह, देवेंद्र सिंह सोलंकी, श्लोक व्यास, संतोष कुमार मौर्य, राजेंद्र पाल, दातार सिंह पवार, संदीप शर्मा, निहाल सिंह राणावत, कुंदन सेन, शुभम भट्ट, भावेश लाल, मुकेश चौहान, समंदर सिंह पवार, राजकुमार शाह, विकास जोशी, राजेश डामर, दिलीप सिंह डोडिया, विपुल कुमावत आदि ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर विशेष रुप से विनोद परिहार, संदीप पांडे, राहुल अहिरवार अंकुर पाटीदार, शुभम मिश्रा, जगदीश मनसुखानी, अरविंद गुर्जर, विपिन पतरे व साथीगण मौजूद थे।
मौड़ हुए सम्मानित!
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी द्वारा सुमित मौड़ को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। इसके साथ-साथ सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति की और से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि योगेश शर्मा, सुरेश अग्रवाल (अध्यक्ष), वरिष्ठ सदस्य हेमंत मेहता, डॉक्टर इंदरमल मेहता, गोविंद काकानी द्वारा प्रदान किए गए!





