Donated Body : इंदौर के बुजुर्ग की देह जबलपुर के छात्रों को शिक्षा देगी

एक हफ्ते में 15 लोगों की मौत के बाद उनकी आंखें डोनेट की गई

789

Indore : शहर के एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिजन ने उनका देह दान किया। बुजुर्ग की देह को जबलपुर के सुख सागर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहां छात्रों को अध्ययन के लिए बॉडी की जरूरत थी।

दान की गई देह को जबलपुर भेजने का यह पहला मौका है। बुजुर्ग ने दो साल पहले देहदान का संकल्प लिया था, जिसे बेटे ने पूरा कराया। इस साल शहर में अब तक चार देहदान हो चुके हैं। इसी तरह एक हफ्ते में 15 लोगों की मौत के बाद उनकी आंखें डोनेट की गई है जिससे 30 लोगों की अंधेरी जिंदगी में उजाला हुआ है। जानकारी के अनुसार विनायकराव नेरलेकर (89) का 4 फरवरी को घर में ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

बेटे मंगेश के बताया कि कुछ साल पहले उनकी स्टेशनरी की दुकान थी। इसके बाद तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे घर पर ही थे। दो साल पहले विनायक राव के साले सुरेश प्रभावलकर की मौत हो गई। पिता और उनके काफी आत्मीय संबंध थे। प्रभावलकर की मौत के बाद उनकी देह दान की गई थी। इससे पिता काफी प्रेरित थे। उन्होंने भी देहदान का संकल्प लिया था।