Donkey Hyena fight- Viral Video: लकड़बग्घे ने किया हमला तो गधे ने बता दिया मैं गधा नहीं हूँ ,लकड़बग्घे को चखा दिया मजा !

647
Donkey Hyena fight-

Donkey Hyena fight-Viral Video: लकड़बग्घे ने किया हमला तो गधे ने बता दिया मैं गधा नहीं हूँ ,लकड़बग्घे को चखा दिया मजा !

शिकारी जानवरों से शिकार को बचना बड़ा कठिन होता है और यही जंगल का नियम भी है कि ताकतवर कमजोर पर भारी पड़ता है .लेकिन इस विडियो को देखिये सीधे साधे गधे पर जब खूंखार लकड़बग्घे ने किया हमला तो गधे ने बता दिया मैं गधा नहीं हूँ और जंगल राज का नियम चतुराई से बदल दिया .

. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गधा, लकड़बग्घे के सामने दादागिरी दिखा रहा है. वो लकड़बग्घे (Donkey attack hyena viral video) को मुंह से दबोचता है, उसके बाद जो करता है, वो देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
ट्विटर अकाउंट पर  एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक गधा और लकड़बग्घा (Donkey Hyena Viral Video) साथ में नजर आ रहे हैं. आपको लगेगा कि दोनों की बात हो रही है तो किसी भी हालत में लकड़बग्घा ही गधे पर हावी होगा और उसे मौत के घाट उतार देगा. पर ऐसा नहीं है. इस मामले में तो उल्टा ही देखने को मिल रहा है.

गधा दादागिरी दिखाता है और लकड़बग्घे पर हमला कर देता है. वो उसे मुंह से दबोचता है और फिर उसके बाद उसे घसीटने लगता है. ऐसा लग रहा है जैसे लकड़बग्घे के पास अपनी कोई ताकत है ही नहीं. वो घसिटता जा रहा है. वो हमला करने की कोशिश भी करता है मगर सफल नहीं हो पाता. इस तरह गधे की ताकत के आगे वो हार जाता है.

Jungle Safari के दौरान गाड़ी में बैठे-बैठे सेल्फी ले रही महिला को खींच ले गया खूंखार शेर,रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!