Don’t be Afraid of Congressmen : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, आने वाले कांग्रेसियों से घबराएं नहीं!   

कोई आए-जाए, कलदार सिक्का सिर्फ कलदार होता है, डरने की कोई जरूरत नहीं!

509

Don’t be Afraid of Congressmen : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, आने वाले कांग्रेसियों से घबराएं नहीं!

  

Indore : कांग्रेसियों की भाजपा में एंट्री से परेशान भाजपा कार्यकर्ताओं से कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। कोई आए, कोई भी जाए, कलदार सिक्का सिर्फ कलदार होता है। विजयवर्गीय ने यह बात लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि आप सकारात्मक काम करते हुए पार्टी में अपना स्थान बनाएं। यह बात ध्यान रखें कि कभी भी किसी की टांग खींचने से कोई बड़ा नहीं बनता। अगर आपने किसी की टांग खींची तो आप खुद छोटे हो जाओगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जिले में अब कांग्रेस बची ही कहा है। विजयवर्गीय ने कहा, मैं ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में गया था। वहां चार-पांच लोगों ने पूछा कि भैया कब आ जाएं, मैंने उनसे कहा कि थोड़ा रुको जरा। अभी कार्यकर्ता घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप सकारात्मक काम करते हुए पार्टी में अपना स्थान बनाएं। यह बात ध्यान रखें कि कभी भी किसी की टांग खींचने से कोई बड़ा नहीं बनता। अगर आपने किसी की टांग खींची तो आप खुद छोटे हो जाओगे।

कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट की तारीफ करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि तुलसीराम सिलावट जैसे जो समरस हो जाएगा, वह आगे बढ़ेगा। लगता ही नहीं कि ये पूर्व कांग्रेसी हैं। इनके पास बैठो तो अपने को लगने लगता है कि कहीं अपन कांग्रेसी तो नहीं हैं। सिलावट सिर्फ 30 सेकंड में मंत्री बन गए। इनके नाम का किसी ने विरोध ही नहीं किया। जैसे ही नाम आया, सभी ने हां कर दी। इसलिए किसी कांग्रेसी के आने से घबराएं नहीं!

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरसिंह दरबार के आने से उषा दीदी नाराज हुई हैं। भाजपा विधायक उषा ठाकुर भी इस दौरान मंच पर मौजूद थी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे कांग्रेस नेता रामकिशोर शुक्ला मिले थे, बीजेपी में वापस आने का बोला तो मैंने बोला कि अभी थोड़ा रुको।