मध्यप्रदेश को कांग्रेस की एटीएम मत बनने देना,जनता से सिवनी मालवा में बोले रक्षा मंत्री
देखें दो एक्सक्लूसिव वीडियो,क्या,क्या बोले राजनाथ
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खास रिपोर्ट
सिवनीमालवा। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम जनता से कहा कि कांग्रेस के टिकट वितरण के समय कमलनाथ और दिग्विजय एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे थे। और जीतने के बाद जनता के कपड़े फाड़ेंगे। इसलिए मैं आपसे कह रहा हूँ कि मध्यप्रदेश को कांग्रेस की एटीएम मत बनने देना। हमारे यहाँ व्यक्ति गड़बड़ हो सकते हैं पर पार्टी के बारे में कोई माई का लाल कोई आरोप नहीं लगा सकता ।
आज तक हमने हमारे घोषणा पत्र में जो भी कहा था वो किया है। हमने यह भी कहा था कि जब हमारी सरकार स्पष्ट बहुमत के साथ आएगी, हम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनवाएंगे और हमने किया भी। उन्होंने कहा कि लोग आरोप लगाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जातिगत राजनीति करती है पर सच यह है कि हम कभी जातिगत राजनीति नही करते। हमने केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनहितेषी योजनाओं का पूरा लाभ मुस्लिम भाइयों और बहनों को भी समान रूप से दिया है। उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मध्यप्रदेश ‘कांग्रेस का एटीएम न बनने पाए’।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सभी सरकारें भ्रष्टाचार से दागदार थीं और उसके कुछ मंत्री पहले जेल भी जा चुके हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा का आधार बढ़ रहा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मजबूत हो रहे हैं इसलिए विपक्षी दल संयुक्त रूप से ‘इंडिया’ के गठन के लिए एक साथ आए। उन्होंने कहा कि 2003 में जब भाजपा सत्ता में आई तो मध्य प्रदेश एक ‘बीमारू’ राज्य था, लेकिन अब यह तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल ने कुछ ही वर्षों में वह कर दिखाया जो कांग्रेस 50 से अधिक वर्षों में नहीं कर सकी।