Don’t Trust BSNL : मध्यप्रदेश पुलिस को अब BSNL पर भरोसा नहीं रहा, सिम पोर्ट होगी! 

पीएचक्यू ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी सिम एयरटेल में पोर्ट करने का निर्देश!

374

Don’t Trust BSNL : मध्यप्रदेश पुलिस को अब BSNL पर भरोसा नहीं रहा, सिम पोर्ट होगी! 

Bhopal : अपनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे बीएसएनल (भारत संचार निगम लिमिटेड) को जोर का धक्का धीरे से लगा है। मध्यप्रदेश पुलिस को बीएसएनएल की सेवाओं में अब भरोसा नहीं रहा। यही वजह है कि उसने मध्यप्रदेश के सभी मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल नंबर एयरटेल में पोर्ट कराने का फरमान सुना दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। मप्र पुलिस बीएसएनएल से करीब चार दशक से सेवाएं ले रही हैं। उसकी तरफ से ही पुलिस विभाग को कई बार सिम जारी की गई है।

IMG 20250629 WA0003

कई वीआईपी नंबरों के साथ अधिकारियों और थानों के अनुसार नंबर भी बीएसएनएल ने मुहैया कराएं हैं। लेकिन, कई दिनों से आम आदमियों की ही तरह पुलिस विभाग भी खराब नेटवर्क के कारण कई तरह की तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा था। इस समस्या को देखते हुए एसएसपी वॉयरलैस विजय कुमार खत्री के आदेश पर एक सर्कुलर जारी किया गया है।

इसमें पुलिस विभाग की बटालियन, जिला पुलिस बल, फायर सर्विस, ट्रेनिंग स्कूल से लेकर सभी यूनिटों के प्रमुखों को आदेश दिया है। दूरसंचार मुख्यालय ने कहा है कि सेवा प्रदाता के लिए इस बार बीएसएनएल की बजाय एयरटेल का चयन किया गया है। आदेश की एक प्रतिलिपि भारती एयरटेल कंपनी के प्रबंधक शशांक तिवारी को भी भेजी गई है।