23 जून तक घर-घर जाकर होगा वोटर्स का सत्यापन

521

23 जून तक घर-घर जाकर होगा वोटर्स का सत्यापन

भोपाल: राजधानी में अब धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर, 2023 की अर्हता तिथि को देखते हुए एक बार फिर जिले में वोटर कार्ड बनाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है। जिला निर्वाचन विभाग ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें एक अक्टूबर तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले आवेदकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बीएलओ द्वारा 23 जून तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, नामावली एवं ईपिक की विसंगतियो को दूर किया जाएगा। इसके बाद 25 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रारूप 1 से 8 की तैयारी, 2 अगस्त को एकजाई प्रारूप में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन होगा। फिर 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज होंगी। 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण, 29 सितम्बर को नामावली की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना होगी। इसके बाद 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।