Doorstep Banking Services : घर पर ही मिलेगी सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को बैंकिंग सेवाएं!

सरकार जल्द ही इस सुविधा के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी

606

Doorstep Banking Services : घर पर ही मिलेगी सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगों को बैंकिंग सेवाएं!

New Delhi : अब बैंक सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देंगे। इसके लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। केवल सीनियर सिटीजन के लिए ही नहीं, दिव्यागों को भी ये सेवा उपलब्ध होगी। 70 साल से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ सीनियर सिटीजन को सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। जल्द ही सीनियर सिटीजन्स को उनके घर पर ही बेसिक बैंकिंग सेवाएं (Basic Banking Services) उपलब्ध कराने की तैयारी है।

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज (DFS) बैंकर्स के लिए नए नियमों को नोटिफाई करने वाली है, जिसमें कुछ बैंक शाखाओं को सीनियर सिटीजंस को उनके घर पर ही बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना जरुरी होगा। डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस न केवल सीनियर सिटीजन के लिए बल्कि दिव्यागों के लिए भी उपलब्ध होगा। इस सर्विस के लिए बहुत कम यूजर्स फीस तय किया जाएगा। साथ ही डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए एक यूनिवर्सल फोन नंबर भी लॉन्च किया जाएगा। डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए बैंकिंग सेक्टर की रेग्युलेटर RBI दो बार मैनडेट जारी कर चुकी है, जिसमें बैंकों को पहली डेडलाइन 31 दिसंबर 2017 और दूसरी डेडलाइन 30 अप्रैल 2020 दी गई थी। लेकिन, पूरे देश में डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। सरकार नोटिफिकेशन जारी कर तय समय सीमा के भीतर इस सर्विसेज को जरुरी कर शुरू करना चाहती है।

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के तहत अकाउंट खोलने, फिक्स्ड डिपॉजिट, पेंशन सर्विसेज, इंश्योरेंस, निवेश और लोन जैसी सुविधा ऑफर की जाएगी। बैंकों के जिन शाखाओं की इस सेवा के लिए पहचान की जाएगी उनके लिए इस सेवा को देना जरुरी होगा। बाद में दूसरे शाखाओं को भी इस सर्विसेज के साथ जोड़ा जाएगा।

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज के साथ मिलकर न्यू बैंकर्स गाइड के ड्रॉफ्ट को तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफाई करने से पहले सीसीपीडी (Chief Commissioner for Persons with Disabilities) के सामने रखा जाएगा। जून महीने में ही इसे लेकर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज ने आरबीआई, पीएफआरडीए, ओरिएंटल इंश्योरेंस, एलआईसी और आईबीए के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई थी। इस बैठक में आईबीए को 2017 के बैंकर्स गाइड को अपडेट करने के लिए कहा गया था।

डोरस्टेप सर्विसेज की डिलिवरी में केवल बैंकिंग सर्विसेज ही नहीं बल्कि बीमा और करेंसी सर्विसेज को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। बैंकों से ऐसी सेवाएं देने वाले शाखाओं के बारे में वेबसाइट पर पूरी जानकारी अपडेट करने को कहा गया है।