Satna News: खुले बोरवेल में गिरी 2 सगी बहनें, एक की मौत, दूसरी की तलाश में रेस्क्यू जारी

416

Satna News: खुले बोरवेल में गिरी 2 सगी बहनें, एक की मौत, दूसरी की तलाश में रेस्क्यू जारी

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में खेल रही दो सगी बहनें- सोमवती (12 वर्ष) और दुर्गा (8 वर्ष)—पुराने बंद पड़े बोरवेल में गिर गईं। भारी बारिश के कारण यह बोरवेल खुल गया था, जिसे असफल होने के बाद उसकी केसिंग निकालकर खुला छोड़ दिया गया था, जिससे वह गहरा गड्ढा बन गया था और उसमें पानी भी भर गया था। हादसे के वक्त दोनों बच्चियां खेत में खेल रही थीं, तभी अचानक एक बच्ची का पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी, दूसरी बहन उसे बचाने के प्रयास में उसी में गिर गई। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी और शुरुआती मदद की।

 

घटना की जानकारी मिलते ही नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा, टीआई अशोक पांडे और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने सोमवती का शव बरामद कर लिया है, जबकि छोटी बहन दुर्गा अभी भी बोरवेल के अंदर फंसी हुई है और उसे बाहर निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। घटनास्थल पर कमर तक पानी भरा है, जिससे राहत कार्यों में भी परेशानी आ रही है। प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर डटे हुए हैं और गांव में शोक व चिंता का माहौल है।

यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और खुले बोरवेल की गंभीर समस्या को भी उजागर करता है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।