दोस्ती फाउंडेशन ने सर्किल जेल में नशा मुक्ति वार्ड के कैदियों के लिए पलंग किए भेंट!

438

दोस्ती फाउंडेशन ने सर्किल जेल में नशा मुक्ति वार्ड के कैदियों के लिए पलंग किए भेंट!

Ratlam : शहर की सामाजिक संस्था दोस्ती फाउंडेशन द्वारा समय-समय परोपकार संबंधित सेवा कार्य किया जाते रहें हैं, इसी तारतम्य में बीते कल सर्किल जेल में नशा मुक्ति वार्ड में संस्था द्वारा 15 पलंग भेंट किए। इस संदर्भ में जेल उपनिरीक्षक मकवाना ने बताया की दोस्ती फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जिला जेल में सेवा कार्य किया जाते रहे हैं।

IMG 20240609 WA0050

बता दें कि दोस्ती फाउण्डेशन अध्यक्ष महेंद्र बोथरा, सचिव अनुज छाजेड़ एवं टीम ने जेल में कैदीयों के लिए पलंग बिस्तर के साथ-साथ पूर्व में पंखे, स्वेटर आदि वितरित किए थे। उन्होंने बताया कि जेल में कई कैदी ऐसे होते हैं जो क्षणिक आवेश में बड़ा जुर्म कर देते हैं और उन्हें जीवन भर पश्चाताप रहता है, सभी कैदियों को शुद्ध पेयजल मिलें इसके लिए डीआईजी मनोज सिंह की प्रेरणा से आरो प्लांट भी लगाया गया हैं।

सेवा कार्य के लिए दोस्ती फाउंडेशन की पूरी टीम हमेशा तैयार रहती हैं। इसी श्रंखला में अगले माह दोस्ती फाउंडेशन द्वारा जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दोस्ती फाउंडेशन के स्वतंत्र पाटनी, अशोक बरमेचा, कमल पाटनी, नवीन व्यास, अशोक तिवारी, राजेश गोयल आदि दोस्त मौजूद थे।