Double dose of inflation : पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस के दाम बढे

जानिए देश के शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट्स

1237

New Delhi : महंगाई ने मंगलवार सुबह लोगों को नया झटका दिया। सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपए बढ़ा दी है। 14.2 kg गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपए भुगतान करने होंगे। 6 अक्तूबर 2021 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी।                                  IMG 20220322 WA0066

   पेट्रोल डीजल की कीमत भी चार महिने बाद बढ़ गए। मंगलवार सुबह से डीजल के दामों में 76 से 86 पैसे की बढोतरी हुई है। वहीं पेट्रोल के दामों में 76 से 84 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.21 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

*कहाँ कितना महंगा*
मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई, जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई, वहीं पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं। चेन्नई में एक लीटर डीजल के 92.19 रुपये चुकाने होंगे और पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए। बेंगलुरु में एक लीटर डीजल की कीमत 85.01 रुपये हो गई, जबकि एक लीटर पेट्रोल 100.58 रुपये में मिलेगा। हैदराबाद में एक लीटर डीजल के लिए अब आपको 94.62 रुपये चुकाने होंगे, एक लीटर पेट्रोल के दाम  108.20 हो गए हैं। भोपाल में एक लीटर डीजल के लिए 90.87 आपको चुकाने होंगे। वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.23 हो गई है। जयपुर में एक लीटर डीजल के दाम 90.70 पहुंच गए, एक लीटर पेट्रोल 107.06 हो गया है।

*रूस-यूक्रेन युद्ध का असर*
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 40 फीसदी तक का उछाल आ गया है। जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए इंधन का दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था और इसी वजह से मंगलवार की सुबह से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए।