Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड के फरार 14 हत्यारों की संपत्तियां होगी कुर्क!  

फरार गुण्डो के गिरफ्तारी वारंट जारी!  

2414

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड के फरार 14 हत्यारों की संपत्तियां होगी कुर्क!

 

Ratlam : बीती 21 मार्च को जिले के नामली थाना क्षेत्र के 2 युवकों की हत्या के मामले में 21 से अधिक आरोपियों पर हत्या का प्रकरण क्रमांक 119/2024 धारा 302, 201, 120-बी, 34 भादवि में दर्ज किया गया था।

 

मामले में पुलिस द्वारा इनमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था तथा 14 आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे जो आज दिन तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। एसपी राहुल कुमार लोढा ने प्रकरण में फरार सभी 14 नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने तथा कड़ी वैधानिक कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए हैं।

 

मामले में थाना नामली पुलिस द्वारा सभी फरार 14 आरोपियों की संपत्ति की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त कर संपत्ति की कुर्की की कार्यवाहीं की गई तथा सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से जारी किए गए।

 

*यह गुण्डे हैं फरार!*

1.कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण जाट निवासी नेगडदा,

2.दीपक पिता भंवरलाल जाट निवासी नेगडदा, 3.प्रदीप पिता देवीलाल जोशी निवासी नेगडदा, 4.समरथ पिता नानुराम चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा,

5.रोहित पिता विष्णुलाल कुमावत निवासी नामली, 6.दीपक पिता माणकलाल गेहलोत निवासी नामली,

7.विजय मेट पिता बालाराम मेट निवासी नामली,

8.सौरभ पिता बसंतीलाल गेहलोत निवासी नामली,

9.सौरभ रोगे पिता सुरेश रोगे जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी,

10.राजाराम पिता रणछोडलाल चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कलां,

11.दीपक पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर,

12.चरणसिंह पिता नानुराम चौधरी जाति जाट निवासी नेगड़दा,

13.ध्रुव पिता भरतलाल जाट निवासी नामली, 14.भगवानसिंह पिता अनोपसिंह राजपुत निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड।

 

*पकड़ाए गुण्डे और उनका आपराधिक रिकॉर्ड!*

1.सूर्यपाल सिंह पिता मदनसिंह पडियार जाति राजपुत (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड, जिस पर पूर्व में 12 अपराध दर्ज हैं।

2.राहुल पिता शंकरलाल जाट (30)निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हाल मुकाम कस्तुरबा नगर रतलाम (अपराध-6)

3.बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर (31)निवासी ग्राम बिबडोद थाना दीनदयाल नगर (अपराध-2),

4.शैलेन्द्र उर्फ शेलु पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपलीचौक नामली (अपराध-5)

5.अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर रोड नामली (अपराध-1)

6.योगेश पिता भंवरलाल राठौर जाति तेली (23) निवासी होली चौक नामली (अपराध 1)

7.अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली (अपराध-1)