Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 1 आरोपी पकड़ाया!

1969

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 1 आरोपी पकड़ाया!

 

Ratlam : 21 मार्च की रात्रि में जिले के नामली थाना अंतर्गत बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर 2 युवक केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया को हत्यारों ने सामूहिक रूप से मिलकर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे। जिनमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

 

मामले में 14 फरार आरोपियों में से 1 आरोपी चरणसिंह पिता नानुराम चौधरी 37 निवासी ग्राम नेगडदा थाना नामली को बीते कल गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हैं।

 

बता दें कि पुलिस टीम एवं सायबर सेल की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम जुटी हुई थी टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को पकड़ा गया।

 

आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, राहुल जाट, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया की भूमिका रहीं।